अपराध की दुनिया में श्रीडूंगरगढ़ के बढ़ते कदम… यूपी के गंगाराम घाट पर छुपा हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 1 साल से था फरार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जून 2020। निकटवर्ती गांव शेरेरा में करीब वर्ष पूर्व 1 युवक की पीट पीट कर हत्या के मामले में वांछित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के एक आरोपी को नापासर पुलिस ने उत्तरप्रदेश के गंगाराम घाट से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 1 वर्ष से फरार श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव लिखमीसर दिखणादा का निवासी 22 वर्षीय युवक मनोज डेलू अब पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। नापासर थानाधिकारी संदीप पुनिया के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल लक्ष्मण व शिवप्रकाश ने आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्ष 5 अगस्त को गांव शेरेरा में शराब ठेके के पास हुए झगड़े में 1 युवक की जान चली गयी थी और मृतक युवक के भाई खोखराणा निवासी इंद्राज ने 6 नामजद आरोपियों सहित अन्य पर मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस आरोपी रामनिवास, पवनराम व रामदेव को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *