April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 मार्च 2020। राजस्थान सरकार कोरोना के फैलाव को लेके कोई कोताई नहीं बरतना चाहती है। हालात ये है कि शहर के शहर बंद कर दिए गए है, जो जहां है उसे वहीं रहने के आदेश देते हुए सभी ट्रांसपोर्ट को बंद कर दिया गया है। जरूरी है कस्बे में अब सतर्कता बरतने की कस्बेवासी लापरवाही ना बरते और अपने घरों में रहें। सरकार की मंशा है कि लोग तफरी करने या लापरवाही में घर से बाहर ना आए। सरकार के तमाम प्रयासों से कोरोना नहीं थमा तो सरकार सेना कर्फ्यू लगाने में देर नहीं करेगी। इस संबंध में रविवार देर शाम मुख्यमंत्री ने आवास पर थल सेना, वायु सेना, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, रेलवे, आकाशवाणी, दूरदर्शन, कस्टम आदि केंद्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सहयोग के लिए चर्चा की। गहलोत ने सहयोग के लिए स्वयं पहल करने पर सेना के अधिकारियों की प्रशंसा की। कोरोना संक्रमण की इस चुनौती का सामना करने के लिए नागरिक प्रशासन के साथ-साथ सेना, बीएसएफ, अर्द्धसैनिक बल सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों का समन्वय भी आवश्यक है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन आवश्यक होने पर सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। सैन्य बलों ने हमेशा ही आपदा के समय नागरिक प्रशासन की आगे बढ़कर मदद की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासी इस खतरे को लेकर सजग हैं एवं आगे बढ़कर सरकार की गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं, लेकिन आपात स्थिति के लिए भी हमें तैयार रहना होगा। आप सबके सहयोग से हम इस संकट से सफलतापूर्वक बाहर निकल पाएंगे। बैठक में कई उच्चाधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!