विधायक गिरधारी महिया ने मास्क व सैनेटाइजर के लिए दी राशि, क्षेत्रवासियों से की घरों में रहने अपील।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 मार्च 2020। हमारे क्षेत्र में मास्क व सैनेटाइजर खरीदने हेतु श्रीडूंगरगढ विधायक ने 1 लाख रूपए देने की घोषणा की है। कोरोना के संक्रमण के फैलते हुए असर को देख कर पहले ही बाजारों में मास्क व सेनेटाइजर की किल्लत हो गयी थी। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया ने विधायक कोष से मास्क और सैनेटाइजर खरीदने के लिए 1 लाख रूपये की सहायता ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम दी है। जिससे जरूरतमंद लोगों में सैनेटाइजर और मास्क वितरण किया जा सकें। विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा कि इटली के हालात देखते हुए आज वहां के राष्ट्रपति को रोते देखा तो कोरोना की भयाहवता से कलेजा हिल गया है मैं निवेदन करता हुं मेरे विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के नागरिकों से की वे 31 मार्च तक अपने घरों में ही रहे और कोरोना को हरा कर दुनिया में अनुशासन की मिसाल पेश करें।