राज्य स्तरीय क्रिकेट में खेलेगी क्षेत्र की 7 बेटियां, क्रिकेट में ये गांव उभरा सितारा बन कर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 दिसंबर 2022। ग्रामीण ओलंपिक में राज्य स्तर खेलने टॉप 8 में शामिल, 66वीं स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में जिला स्तर पर 19 वर्षीय विजेता, 17 वर्षीय विजेता, 14 वर्षीय विजेता रही है। टेनिस क्रिकेट में जिले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमीसर उत्तरादा की बेटियां सितारा बन कर उभरी है। इस विद्यालय की सात बेटियों का एक साथ राज्य स्तर पर चयन खेल के लिए चयन हुआ है। इस टीम की सरिता, पिंकी, पूजा, लक्ष्मी, मोनिका, मनीषा व राजकुमारी का चयन हुआ है। विद्यालय सहित गांव में उत्साह का माहौल है और ग्रामीण जिले में गोल्ड जीतने वाली टेनिस क्रिकेट बॉल टीम में शामिल रही छात्राओं को शुभकामनाएं दे रहें है। संस्था प्रधान मालाराम रेवाड ने बताया कि विद्यालय ने इस साल क्रिकेट में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। क्रिकेट के सभी वर्गों में स्कूल के 27 विद्यार्थी स्टेट खेलेंगे। टीम कोच लेखराम ज्याणी ने चयन समिति संयोजक ओमप्रकाश भुंवाल का भी आभार व्यक्त करते हुए बालिकाओं को शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य सुनिल गरुवा, हेताराम राहड, मोटाराम राहड, हनुमान, मुलाराम नाई, सुन्दर तर्ड आदि ने खिलाडियों को सम्मानित किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक ही गांव की 27 बेटियां खेलेंगी स्टेट लेवल पर क्रिकेट।