May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 सितम्बर 2023। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर क्षेत्र के नेता अपने अपने स्तर पर अपनी अपनी सक्रियता को तेज कर रहें है। इस राजनीतिक अपडेट को क्षेत्र के सभी पाठकों तक पहुंचाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा प्रतिदिन रात्रि को ये विशेष कॉलम शुरू किया गया है। इस कॉलम में आप पढ़ सकेंगे प्रतिदिन विधानसभा चुनाव में विभिन्न नेताओं की राजनीतिक गतिविधियों की खबर।
गोदारा दिख रहे है निश्चिंत, बाकी आज भी जयपुर में ही डेरा डाले रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेसी खेमे की बात करें तो सोमवार को जयपुर में खासी गहमागहमी रही एवं इस दौरान सभी प्रमुख दावेदार वहां अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने में जुटे रहें। टिकिट की उधेड़बुन में जयपुर से वापसी का क्रम भी शुरू हो गया है एवं मंगलवार रात तक प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा जयपुर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंच चुके है। वहीं दूसरी और हरिराम बाना, मूलाराम भादू, हेतराम जाखड़, सुरजमल भूंवाल, प्रभूराम मास्टर, इमिलाल गोदारा आदि दावेदार अभी तक अपने अपने नेताओं के साथ मिटिंगों के दौर चला रहें है। जयपुर से लौटने पर गोदारा खासे आत्मविश्वास के साथ दिखे जिसकी चर्चा भी उनके समर्थक पार्षदों में चल पड़ी है।
भाजपाई धार्मिकता के रंग में, मोट पहुंचे पड़ौसी क्षेत्र में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा खेमे की बात करें तो टिकटों के दावेदार अब पूरी तरह से धार्मिकता के रंग में रंगे नजर आ रहें है। परिवर्तन यात्रा के बाद अब ये नेता रूणीचा यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहें है। भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत, छैलूसिंह शेखावत, रामगोपाल सुथार, विनोद गिरी गुंसाई आदि रूणीचा संघों की रवानगी पर मौजूद रह कर जातरूओं से मेलजोल करते नजर आए। वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि नारायण मोट परिवर्तन यात्रा में निकटवर्ती विधानसभा क्षेत्र के पड़ाव बीदासर में पहुंचे। बीदासर में आयोजित परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में नारायण मोट मंच पर अपनी मौजूदगी से क्षेत्र में चर्चा बटोर चुके है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीदासर में मंच पर दिखे नारायण मोट, चली चर्चाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!