May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 सितबंर 2023। हवाई जहाज की यात्रा, दिल्ली के सभी ऐतिहासिक स्थलों की घुमाई के साथ मध्यकालीन इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त करने, रहना खाना भी नि:शुल्क, इस शानदार सहशैक्षणिक भ्रमण का मौका मिला वर्ष 2022-23 कक्षा 10 में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को और ये मौका दिया तृतीय श्रेणी शिक्षक गोपाल जाखड़ पुत्र हनुमान जाखड़ निवासी सातलेरा ने। जाखड़ ने गत 26 जनवरी 2023 को ताल मैदान में आयोजित उपखंड स्तरीय समारोह के मंच से उपखंड स्तर पर पढ़ाई के प्रति युवाओं को जागरूक करने, उनमें पढ़ाई की लालसा जगाने, शिक्षा के स्तर में गुणवत्तापूर्ण सुधार करने के उद्देश्य से सरकारी विद्यालयों में कक्षा 10 में 2022-23 की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को दिल्ली का सहशैक्षणिक भ्रमण हवाई यात्रा के साथ करवाने की घोषणा की। परिणाम आने के बाद जाखड़ ने अपना वादा पूरा किया और श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लिखमीसर उत्तरादा का छात्र 95.17 प्रतिशत नंदकिशोर सुथार पुत्र हड़मानाराम सुथार, मोमासर ब्लॉक की टॉपर छात्रा 91.67 प्रतिशत लिछमा पुत्री खेताराम मेघवाल को तथा सातलेरा की छात्रा सुशीला पुत्री जोराराम 81.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ये मौका दिया। वहीं विभागीय अधिकारी गजानंद सेवग की प्रेरणा से एक छात्र जिला टॉपर गोविंद पुत्र रामचंद्र सोलंकी निवासी कालू को भी 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर साथ ले गए। चार छात्र छात्राओं का पूरा खर्चा जाखड़ ने वहन किया।

ऐसे रहा सफर, छात्रों व अभिभावकों ने जताया आभार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिक्षा को बढावा देने के लिए एक शिक्षक द्वारा की गई इस सकारात्मक पहल के लिए विभाग ने उनकी सराहना की। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने शुभकामनाओं के साथ सभी को यहां से विदा किया। ये दल 5 सितंबर को बस द्वारा श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर पहुंचा, यहां से दिल्ली के लिए फ्लाइट ली, 6 व 7 सितंबर को दो दिन दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों को देखा व इतिहास की जानकारी ली। 7 सितंबर की रात 11.35 बजे दिल्ली से ट्रेन की यात्रा से श्रीडूगरगढ़ पहुंचे। सुबह 8 सितंबर सुबह 5.45 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। शिक्षा विभाग के ब्लॉक कार्यालय में चारों विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया व आगे के शिक्षण पर ध्यान देकर पढ़ने की प्रेरणा दी गई। विद्यार्थियों व उनके परिजनों ने शिक्षक गोपाल जाखड़ का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया और
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिक्षक गोपाल जाखड़ ने 10 वीं टॉप करने वाले दो छात्र व दो छात्राओं को हवाई यात्रा के साथ घुमाई दिल्ली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दिल्ली में आयोजित जी-20 के आयोजन स्थल का भ्रमण भी किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। परिजनों ने भी जताया आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!