श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पांचवी में पढ़ने वाली नन्ही प्रतिभा ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित सैनिक स्कूल परीक्षा में चयनित होकर प्रशंसनीय सफलता हासिल की है और इस नन्हें विद्यार्थी की सफलता पर स्कूल द्वारा विद्यार्थी एवं परिजनों का भी सम्मान किया गया। कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के शिक्षक रामप्रताप जाखड़ ने बताया कि कक्षा पांचवी के विद्यार्थी चैतन्य बाना ने सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा 2023 में लिखित परीक्षा उर्तीण की है। इस पर गुरूवार को विद्यालय प्रांगण में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थी चैतन्य, उसके दादा सेवानिवृत गिरदावर रामसिंह बाना, पिता विजेन्द्र बाना एवं मां अध्यापिका अनिता बाना का सम्मान माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम संयोजन वरिष्ठ अध्यापक रमेश शर्मा ने किया एवं प्राचार्या विमला गुर्जर ने सरकारी स्कूल से सैनिक स्कूल का सफर शुरू करने को प्रेरणीय बताया व अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेकर अध्ययन के प्रति गंभीर होने का आह्वान किया।