April 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मार्च 2023। आगामी 5 मार्च को जयपुर में होने वाले जाट महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है एवं पूरे राज्य में इसको लेकर हलचल जारी है। इसी हलचल में बड़ी खबर जयपुर से सामने आ रही है जहां महाकुंभ से पहले राजस्थान सरकार ने वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार इस बोर्ड में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ 7 सदस्य होगें एवं यह बोर्ड किसान समाज की हालत का जायजा लेने और प्रमाणित सर्वे रिपोर्ट के आधार पर किसान वर्ग के पिछड़ेपन को दूर करने के उपाय सुझाएगा। विदित रहे कि राज्य के जाट नेता लंबे समय से वीर तेजा कल्याण बोर्ड बनाने की मांग कर रहे थे एवं विधानसभा चुनाव के इस वर्ष में सरकार ने जाट महाकुंभ से पहले जाट समाज को यह सौगात देकर जाट समाज को साधने का प्रयास किया है।
श्रीडूंगरगढ़ में जारी प्रचार, पोस्टरों से अटा शहर, हो रहा है विमोचन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मार्च 2023। जाट महाकुंभ में अधिकाधिक संख्या में जाट समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र के जाट नेता भी सक्रिय है। राजस्थान जाट महासभा के तहसील अध्यक्ष लेखराम डेलू ने बताया कि महाकुंभ की तैयारी के लिए श्रीडूंगरगढ़ के वीर तेजाजी मंदिर एवं धर्मशाला में जाट समाज के मौजिज लोगों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महाकुंभ में समाज के लोगों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए जाट समाज के 20 सरपंचों ने अपनी अपनी और से 1-1 बस उपलब्ध करवाने एवं समाज के मुख्य लोगों द्वारा 200 से अधिक छोटे चारपहिया वाहन और समस्त प्रकार की प्रचार सामग्री लकेश चौधरी द्वारा उपलब्ध करवाने की जानकारी सामने आई है। वहीं जयपुर के प्रवासी क्षेत्र के उद्योगपति संदमसर सरपंच प्रतिनिधि इमिलाल गोदारा द्वारा श्रीडूंगरगढ़ से जाने वाले समाज के लोगों के लिए जयपुर में भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी ली गई है। इस तैयारी बैठक में मास्टर प्रभुराम बाना, मास्टर सोहनलाल गोदारा, मास्टर दानाराम डेलू, मास्टर सुशील सेरडिया, सरपंच हेतराम जाखड़, ओमप्रकाश बाना, भीखारम जाखड़, श्रवणराम भाम्भू, लकेश चौधरी सहित कई जने मौजूद रहे। वहीं दूसरी और गुरूवार को पंचायत समिति प्रांगण में भी महाकुंभ का पोस्टर विमोचन किया गया। जिसमें प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा ने महाकुंभ की जानकारी देते हुए अधिकाधिक संख्या में जयपुर पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके पर सरपंच एसोसीएशन अध्यक्ष लक्ष्मणराम जाखड़ व सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि गोर्वधन खिलेरी, हरिराम गोदारा, किशनाराम गोदारा, ज्ञानाराम ज्याणी, भीखाराम जाखड़, धूड़ाराम डेलू, बीरबलराम गोदारा, बेगाराम लूखा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरकार ने जारी किया वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के गठन का आदेश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंचायत समिति प्रांगण में जाट महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन करते जनप्रतिनिधि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तेजा मंदिर धर्मशाला में तेजाजी की प्रतिमा के साथ किया गया पोस्टर विमोचन, बड़ी संख्या मौजूद रहे जाट समाज के प्रबुद्धजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मुख्य चौराहे जाट महाकुंभ के पोस्टरों से अटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!