श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कोरोना काल में विशेष सेवाएं देने के साथ धन्वन्तरी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर क्षेत्र वासियों के लिए गुरूवार को डॉक्टर दिवस पर एक सौगात लेकर आया है। हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क ओपीडी सेवाएं देंगे। जिसमें डॉ. भरत चोपड़ा सहित डॉ. अदिति राय मित्तल (महिला रोग विशेषज्ञ), डॉ. भारती शर्मा, डॉ एम.एस. संधू के निःशुल्क परामर्श के साथ विशेष आकर्षण डॉ. विकास मित्तल की सेवाएं होगी। गुरूवार को ही डॉ. मित्तल कार्यभार ग्रहण करेंगे व अपनी नियमित सेवाएं देंगे।हॉस्पिटल के संचालक देवेंद्र पालीवाल ने बताया कि अपोलो हॉस्पिटल बेंगलुरू के अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास मित्तल की नियमित सेवाएं अब धन्वन्तरी हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगी। पालीवाल ने बताया कि सभी प्रकार के फ्रेक्चर का ईलाज, कमर व कंधा दर्द, घुटनों के दर्द का ईलाज, सभी जोड़ों व हड्डियों के दर्द का ईलाज, जोड़ में इंजेक्शन लगाना, तुरंत प्लास्टर करना, जोड़ प्रत्यारोपण, कुल्हा प्रत्यारोपण तक अस्पताल में ही सम्भव होंगे और रोगियों को बीकानेर या जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि डॉ. मित्तल कूल्हे व घुटने का अत्याधुनिक तकनीक से सफल ईलाज के विशेषज्ञ है तथा जन्मजात टेढ़े पैरों का ईलाज, दूरबीन द्वारा घुटनें की गद्दी का ऑपरेशन, गठिया रोग का ईलाज, बिना टांके हड्डी का ऑपरेशन भी सफलता पूर्वक करते है। उन्होंने बताया कि रोगी 01565-222280 पर तथा 9214448019 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते है। (बिजनेस प्लस समाचार)