कर्फ्यूक्षेत्र से आवागमन पर सख्ती, उपखण्ड अधिकारी ने किया दौरा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के निर्देश।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुलाई 2020। कस्बे में लोग कोरोना प्रसार की गंभीर स्तिथि को समझ नहीं रहे है एवं इस कारण कम्युनिटी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में अब प्रशासन निर्देशों की अवहेलना करने वालों के साथ सख्ती से निपटेगा। यह कहना है श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्योल का। न्योल ने शुक्रवार शाम कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया एवं बैरिकेटिंग के ऊपर से निकल कर आवागमन करने वाले लोगों से समझाईश की। न्योल ने बताया कि कर्फ्यू वाले क्षेत्र से निकल कर बाजार जाने, कर्फ्यू क्षेत्र में सामान सप्लाई के नाम पर घूमने आदि पर पूर्णतया प्रतिबंध है एवं समझाने से भी नहीं मानने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। न्योल ने बताया कि कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में दूध, सब्जी, राशन, पानी टैंकर की सप्लाई के लिए केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा एवं नगरपालिका अधिषाशी अधिकारी को सभी कर्फ्यू क्षेत्रों में व्यक्तियों को अधिकृत करने एवं उचित दूरी रखते हुए सप्लाई करने का प्रशिक्षण देने के निर्देश दे दिए गए है। इन क्षेत्रों के दौरे के दौरान तहसीलदार मनीराम खिचड़ भी साथ रहे।