अल सुबह हादसा, ओवरलोड ट्रॉली ओर ट्रक की भिड़ंत, 3 घायल, 2 घंटे हाइवे जाम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ से गुजर रहे नेशनल हाइवे 11 पर हर दिन हादसे हो रहे है। शुक्रवार अलसुबह करीब 3.30 बजे एक ओवरलोड ट्रॉली और एक ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई। क्षेत्र के गांव सेरूणा से गुसाईसर छोटा के बीच मे हुए इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली तो चकनाचूर हो गई और ट्रक भी पलट गया। सूचना मिलने पर टोल प्लाजा की एक्सीडेंट रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची और घायलो को संभाला। घटना में 3 जनो को चोटें आई जिनसे से 2 को अधिक चोट लगी है। टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से घायलों को सीधे बीकानेर ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। घटना के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को टोल की क्रेन से सड़क से हटाया गया। इस दौरान करीब 2 घंटे हाइवे पर यातायात बाधित रहा। मौके पर नापासर पुलिस भी पहुंची।