March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कब्बड्डी के सबसे बड़े मुकाबले के रूप में आयोजित हो रहा गांव रिड़ी में कब्बड्डी के महाकुंभ के दूसरे दिन गुरूवार रात को 14 मुकाबले आयोजित किए गए। गांव के 3 नम्बर स्टैण्ड़ पर बनाए गए विशेष मैदान में प्रो-कब्बड्डी की तर्ज पर मैट लगाई गई एवं रोशनी की व्यवस्थाएं की गई है। ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित किए जा रही इस प्रतियोगिता में सर चढ़ कर बोल रहे कब्बड्डी के रोमांच में शामिल होने आस पास के गांवों से भी शाम होते ही दर्शकों की भीड़ जुट रही है एवं जो देर रात तक जम कर हूटिंग कर खिलाडियों का उत्साह बढ़ा रही है। दूसरे दिन पुरूष वर्ग के 14 मुकाबले आयोजित हुए जिसमें 8 मैच प्रथम राऊंड के एवं 5 मैच दूसरे राऊंड व एक मैच तीसरे राऊंड का हुआ। दूसरे दिन का पहला मैच बाना ने खारड़ा को हराया व इसके बाद एलएनसी बीकानेर ने मलसीसर चूरू को, सुजानगढ़ ने नारायण क्लब रिड़ी को, सत्तासर ने रिड़ी को, गुंसाईसर ने एलएनसी बी को, जसरासर ने उड़वाला को, हेमासर चूरू ने धनेरूको, मसूरी ने बिदासरिया को हराया। इसके बाद हुए दूसरे राऊंड के मैचों में एलएनसी बीकनेर ने बाडेला को, रिड़ी जूनियर ने सुजानगढ़ को, गुंसाईसर ने जसरासर को, हेमासर चूरू ने सत्तासर को, मसूरी ने रिड़ी सबजूनियर को हराया। इसके बाद तीसरे राऊंड का एक मुकाबला भी खेला गया जिसमें रिड़ी जूनियर ने हेमासर चूरू को हराया और क्वार्टर फाईनल मुकाबलों में अपनी मौजूदगी सुनिश्चित की। प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग की 43 टीमें भाग ले रही है एवं महिला वर्ग की भी 12 टीमें भाग लेंगी। महिला वर्ग के मैच शनिवार सुबह 9 बजे से होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!