April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2022। ईडी व अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा विपक्ष को दबाने तथा कांग्रेस नेतृत्व की छवि को बदनाम करने की कोशिश भाजपा सरकार की कोशिश और अग्निपथ योजना द्वारा भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का विरोध करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ में स्थानीय कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला जलाया। इस प्रदर्शन में सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पार्षदगण व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान रामेश्वर गोदरा, ओमप्रकाश बाना, रामचंद्र चोटिया, प्रकाश नाथ, सरजीत जाखड़, खीयाराम गोदारा, किशन गोदारा, डालूराम मेघवाल, बुधराम गांधी, ताजुराम नायक, समन्दर सारण, प्रभुराम बारूपाल, गोविन्द राम मेघवाल, हरिराम गोदारा, टेमाराम मेघवाल, महिराम धारणियां,
मनोज पारख, हीरालाल जाट, यूसुफ चुनगर, दाऊद काजी, श्याम दर्जी, प्रह्लाद सोनी, रमेश प्रजापत, कादर सब्जी फरोश, संदीप मारू, नानूराम प्रजापत, सुरेंदर महावर, मूलचंद स्वामी, राजेश मण्डा, मोतीराम बाना, नंदलाल प्रजापत, डालूराम सिंवर, खेताराम हुड्डा, नेमाराम मेघवाल, हरुराम मेघवाल, केशरनाथ, बिरबलनाथ, गोधुराम, शिवनाथ, चुन्नीलाल कड़वासरा, शंकर लाल भादु, परमाराम जाखड़, लेखराम गोदारा, प्रकाश दुसाद, तोलाराम, मुकेश, रूपाराम जाट, भगीरथ धतरवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेस ने जलाया प्रधानमंत्री का पुतला।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!