बीकानेर कलेक्टर के आदेशों के बाद खुश हुए बच्चे-परिजन और शिक्षक, अब 6 को खुलेगें स्कूल।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 दिसम्बर 2019। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने शीतकालीन अवकाश बढ़ाने के आदेश दे दिए है। अब बीकानेर जिले की समस्त निजी एवं सरकारी स्कूलें 5 जनवरी बाद ही खुल सकेगी। पूर्व में शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद 1 जनवरी से खुलनी थी लेकिन अब 6 जनवरी सोमवार को ही बच्चों को स्कूल जाना होगा। कलेक्टर के आदेशों के बाद बच्चों, परिजनों एवं शिक्षकों में खुशी का माहौल है। विदित रहे कि क्षेत्र में सर्दी के लिए मौसम विभाग का रेड़ अलर्ट घोषित किया हुआ है एवं आगामी दो तीन दिनों तक सर्दी का प्रकोप और अधिक होने की संभावना जताई जा रही है।