July 14, 2025
background (74)

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 दिसम्बर 2019। कस्बे में ABVP ने रैली निकाल कर आड़सर बास स्थित भगतसिंह पार्क के सौन्दर्यकरण का प्रशासन से आश्वासन ले ही लिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका अध्यक्षा व एसडीएम को भगतसिहं पार्क के सौन्दर्यकरण के लिए ज्ञापन देते हुए पार्क में सुविधाऐं मुहया कराने की मांग की। ज्ञापन लेते हुए पालिका अध्यक्षा प्रियंका सारस्वा ने पार्क के लिए सात लाख रूपये के विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया। संगठन के नगर मंत्री ओम राजपुरोहित ने बताया कि शहर अभियंता भंवरपाल ने संगठन के सदस्यों के साथ पार्क का मौका मुआयना किया व शीघ्र पार्क में पैदल पथ के लिए निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने का आश्वासन दिया। संगठन के महेन्द्र राजपूत, शक्ति सिंह, नवरत्न सिंह, सांवरमल सोनी, किसन पूरी, हरीश शर्मा, महावीर पारीक, नरपत सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।