श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जुन 2020। बीकानेर में लगातार बढ रहा कोरोना पूरे क्षेत्र के लिए खतरे की घंटी है लेकिन श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लोग इसके प्रति लापरवाह रहते हुए सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क की अनिवार्यता का पालन नहीं कर रहे है। ऐसी लापरवाही सहन नहीं होगी एवं लापरवाहों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। यही संदेश लेकर शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल की अगुवाई में प्रशासनिक दस्ता कस्बे के मुख्य बाजार में पहुंचा। जहां पर ट्रेफिक जाम, रास्ते बंद, दुकानों के बाहर सामान, बसों की अवैध पार्किंग आदि से त्रस्त बाजार के लोगों ने कार्यवाही की मांग की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने बस स्टैण्ड स्थित नाश्ते एवं मिठाई की दो दुकानों से चार घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करते हुए पकड़ा। इन दोनों दुकानों से चार सिलेण्डर जब्त किए गए है। इस दौरान प्रशासन ने कस्बे के पुराने बस स्टैण्ड से संचालित हो रही सभी बसों को कस्बे के बाहर से रोडवेज बस स्टैण्ड से ही संचालित करने के निर्देश भी दिए है। कार्यवाही के दौरान सीओ धर्माराम गिला, तहसीलदार मनीराम खिचड़, नगरपालिका एवं राजस्व कार्मिकों की उपस्थिति रही। सीओ धर्माराम गिला ने बताया कि कार्यवाही के दौरान छह व्यापारियों के खिलाफ बिना मास्क के लोगों को सामान देने का चालान काटा गया एवं अवैध पार्किंग के में खडी मोटरसाईकिलों के भी चालान बनाए गए। प्रशासन की कार्यवाही के बाद पूरे बाजार में हडकम्प मच गया एवं बाजार की सभी गलियों में बेतरतीब तरीके से पार्किंग करने वाले लोग भी अपनी अपनी गाडियां लेकर रवाना हो गए। वहीं कार्यवाही होते देख सभी ने सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क लगाने की पालना भी की।


