श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जुन 2020। शुक्रवार को आई कोरोना सैम्पल रिपोर्ट के बाद पुरे जिले के प्रशासन में हडकम्प मच गया है। शुक्रवार दोपहर की रिपोर्ट में आज तक के सर्वाधिक 26 पॉजीटिव एक साथ एक दिन में आए है। आंकडों की पुष्टि करते हुए एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य शैतान सिंह राठौड़ ने बताया कि संक्रमितों की संख्या में रामपुरिया कॉलेज में सींथल के मरीज शामिल है। आज के 26 पॉजीटिव में से 19 बीकानेर के और 7 सींथल के है। इससे पूर्व गुरूवार को छह पॉजीटिव आए थे एवं शुक्रवार को आए आंकडों के बाद जिले में 178 रोगी हो गए। इनमें से 8 की मृत्यू हो चुकी है।