श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जून 2020। नरेगा में भ्रष्टाचार, व्यवस्थाओं में कमी एवं कार्य नहीं होने की शिकायतें जिले भर में सैंकडों की संख्या में हो रही थी। ऐसे में जिला प्रशासन ने नरेगा में कार्यस्थल प्रबंधन व गुणवता की जांच व सुझाव के लिए सभी पंचायत समितियों में वृहद स्तर पर सघन औचक निरीक्षण करवाया गया। जिला प्रशासन के इस आदेश की पालना में श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में अलग अलग विभागों के 11 ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की अगुवाई में 11 दलों ने 22 ग्राम पंचायतों में 77 नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी जगहों पर कार्य संतोषप्रद पाया गया एवं सभी अधिकारियों ने टास्क पूरा करने के लिए मोनिटरिंग में पूरा कार्य करवाने एवं अधिकाधिक संख्या में महिला मेट लगाने के सुझाव दिए है। पंचायत समिति विकास अधिकारी सुनील कुमार छबड़ा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सात नरेगा कार्यों पर मैट को चेतावनी नोटिस जारी किया गया है एवं सभी जगहों पर कार्य को और अधिक पाबंदी के साथ करने को कहा गया है। सभी जगहों पर नरेगा श्रमिकों ने कार्य समय कम करने एवं टास्क भी कम करने की मांग की है।
इन अधिकारियों ने किया निरीक्षण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिला प्रशासन के आदेशों के अनुरूप उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने ग्राम पंचायत बाना एवं पूंदलसर में, विकास अधिकारी सुनील कुमार छबड़ा ने तोलियासर व जैतासर में, तहसीलदार मनीराम खींचड़ ने ठुकरियासर, आड़सर में, पंचायत समिति के सहायक अभियंता महेश चंद्र वर्मा ने बरजांगसर व कुनपालसर में, सहायक अभियंता श्रीगोपाल मेहता ने बिग्गा, कितासर भाटियान में, सहायक अभियंता सानिवि नीरज गोदारा ने गुंसाईसर बड़ा व बींझासर में, सहायक अभियंता सानिवि सविता पूनियां ने सूडसर व सांवतसर में, सहायक अभियंता जलदाय विभाग राजीव दत्ता ने इंदपालसर सांखलान व रीड़ी में, सहायक अभियंता विद्युत विभाग भूपेन्द्रसिंह ने दुलचासर व देराजसर में, सहायक अभियंता विद्युत विभाग गिरधारीलाल सिहाग ने धर्मास व मिंगसरिया में, सहायक अभियंता विद्युत विभाग सतपाल चौधरी ने ऊपनी व कल्याणसर में नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया।