September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जुलाई 2020। शुक्रवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है कि यहां की एक 5 साल की बच्ची अपने जन्म के बाद पहली बार साफ बोल पाएगी। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव लखासर में भगवानाराम के घर 5 साल पहले बेटी पैदा हुई तो सभी ने उसकी भविष्य की आशाओं को मन मे पाले उसका नाम भी आशी रखा। लेकिन जन्म से ही आशी का ऊपर का होंठ कटा हुवा होने से उसे बोलने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। ऊपर का होंठ कटा होने और बोलने में दिक्कत होने से सभी लोगों को उसके बड़े होने के बाद आने वाली समस्याओं के लिए डर लगा। ऐसे में आशी के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आशा बन कर आया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीमोहन जोशी और बीपीएम राकेश थालोड़ के निर्देशन में कार्यक्रम के डॉक्टर सहीराम, डॉक्टर भानुप्रताप सिंह, डॉक्टर मिथिलेश, डॉक्टर सायमा नाज, बनवारीलाल, सुशीला, अंकिता, इंद्रा आदि ने बालिका का कार्यक्रम के तहत उपचार करवाया है। बालिका का कटे होंठ का ऑपरेशन 30 जुलाई को जयपुर के अभिषेक हॉस्पिटल में करवाया जा चुका है। बालिका का निःशुल्क ऑपरेशन होने के बाद अब परिजनों के चेहरों पर भी प्रसन्नता देखी जा रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आशी ऑपरेशन से पहले। जन्म से कटे ऊपर के होंठ की वजह से बोल नहीं पा रही थी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आशी ऑपरेशन के बाद, घर वालों के चेहरों पर झलका संतोष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!