May 12, 2024

टाइम्स के पाठकों के लिए कुमार
हरिओम की विशेष रिपोर्ट गुड़गांव से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जुलाई 2020। अगर आपको भी किसी जरूरी काम से बैंक जाना पड़ता है तो यह खबर आपके काम की है। इस महीने कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले यह जरूर जान लें कि कहीं आज छुट्टी तो नहीं है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो संभव है कि आपको बैंक के दरवाजे से वापस लौटना पड़े। जैसा कि हम सभी जानते हैं बैंक हर दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहता है। 1 अगस्त को महीने का पहला शनिवार है। इस हिसाब से बैंक खुला रहना चाहिए लेकिन शनिवार को बकरीद के कारण बैंक बंद रहेंगे। 2 अगस्त को रविवार है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे।
3 अगस्त को रक्षाबंधन है जो पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिन बैंक बंद रहते हैं। अगस्त के महीने का पहला सप्ताह 3 से 9 तारीख के बीच होगा। पहला तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। 4-7 अगस्त के बीच चार दिनों के लिए बैंक का कामकाज चलता रहेगा। 8 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे और 9 अगस्त को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
अगस्त (सोमवार) से दूसरे सप्ताह की शुरुआत हो रही है जो 16 अगस्त तक रहेगा। सप्ताह के पहले दिन बैंक खुले रहेंगे और अगले दिन यानी मंगलवार को (11 अगस्त) और 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। 13 अगस्त को पेट्रियोट डे के मौके पर इम्फाल जोन में बैंकों में छुट्टी रहेगी। 15 अगस्त को राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस है और यह नैशनल हॉलिडे है। 16 अगस्त को रविवार है।
तीसरे सप्ताह की शुरुआत 17 अगस्त से हो रही है जो 23 अगस्त तक रहेगी। 20 अगस्त को श्रीमंत संकरादेव की तिथि के मौके पर और 21 अगस्त को हरितालिका तीज के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी और महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे। 23 अगस्त को रविवार के कारण बैंक बंद रहते हैं।
चौथे सप्ताह की शुरुआत 24 अगस्त से हो रही है जो 30 अगस्त तक रहेगी। इस सप्ताह में 29 अगस्त को कर्मा पूजा और मोहर्रम के चलते बैंकों मे छुट्टी रहेगी। 30 अगस्त को रविवार है। 31 अगस्त को इंद्रयात्रा और ओणम के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!