श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में बीडीओ का पद फुटबॉल बना हुआ है और गांवो में विकास तो दूर की बात रूटीन के कार्यों में भी भारी परेशानी ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है। आज राजस्थान में 34 तथा जिले में श्रीडूंगरगढ़, पांचू के बीडीओ गहलोत सरकार ने बदल दिए है। कोलायत में आदेश निरस्त कर दिनेश सिंह भाटी को यथावत रखा गया है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ के मनोज कुमार को भीलवाड़ा के बनेड़ा पंचायत समिति भेजा गया है तथा बनेड़ा बीडीओ रामचन्द्र जाट को श्रीडूंगरगढ़ में स्थानांतरण किया गया है।