श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विवाह के लिए प्रशासन को सूचना देवें इस प्रोसेस से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 नवम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ में विवाह समारोह के लिए अनुमति लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन श्रीडूंगरगढ़ मजिस्ट्रेट को ईमेल [email protected] तथा इन नम्बरों 9887553121पर व्हाट्सएप करना होगा। कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर विवाह समारोह की सूचना उपखंड अधिकारी को देने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता द्वारा इस संबंध में जारी आदेशानुसार आवेदक संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय की ईमेल आईडी या व्हाट्सएप नंबर पर भी विवाह पत्रिका ( आमंत्रण पत्र) वर-वधू का नाम मय पिता का नाम व निवास का पता, मोबाइल नंबर वर-वधू की जन्मतिथि और उससे संबंधित दस्तावेज , विवाह स्थल का नाम और पूरा पता, विवाह की दिनांक तथा कोरोना एडवाइजरी की पूरी पालना के संबंध में अंडरटेकिंग ईमल एड्रेस या व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं ।आदेशानुसार उपखंड अधिकारी द्वारा इस संबंध में पृथक से कोई अनुमति जारी करने की आवश्यकता नहीं है।