






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुन 2020। रविवार को एक बड़ी खबर मुम्बई के बॉलीवुड से निकल कर आ रही है जहां पर उभरते फिल्म सितारे और अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है। एमएस धोनी ए अनटोल्ड स्टोरी में महेन्द्र सिंह धोनी का रोल निभा कर चर्चा में आए सुशांतसिंह राजपूत ने मुम्बई में अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। उनके नौकर ने रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी एवं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है। सुशांतसिंह ने यह कदम क्यों उठाया है इसकी जांच शुरू कर दी गई है एवं सुशांत सिंह की मृत्यु के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने शोक जताया है। देश भर में उनके प्रशंसकों में शोक की लहर छा गयी है।