श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जनवरी 2023। एनएचएआई ने घुमचक्कर स्थित अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह 10.30 प्रारंभ कर दी। एनएचएआई की टीम के साथ मौका मजिस्ट्रेट के रूप तहसीलदार राजवीर कड़वासरा मौजूद है। पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात है और टीम ने कहीं तोड़ा कहीं छोड़ा वाली कार्रवाई की है। अभी तक चौकियां, सीढियां और छज्जे ही तोड़े गए है लेकिन लाल निशान की हद में लोगो के होटल, दुकान, घर भी आ रहे है। इस कारण लोग भयाक्रांत है और अपने पक्के निर्माणों के लिए चिंतित है। शुक्रवार को घुमचक्कर के उत्तर की ओर के अतिक्रमण हटाये गए और आज दो जेसीबी ताबड़तोड़ कार्रवाई में लगी है। टीम बिना किसी विरोध के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटी है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]