श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की कार्रवाई

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 नवंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बुधवार को विभिन्न मामलो में कुल 8 जनों को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया। थानाधिकारी इंद्रकुमार ने जानलेवा हमले व लाखों की नगदी लूट लेने के मामले में जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इंद्रकुमार ने बताया कि लाखनसर निवासी 40 वर्षीय मूलनाथ पुत्र रावतनाथ सिद्ध और उसके पुत्र रामप्रताप को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसी मामले में थानाधिकारी ने पूर्व में दो आरोपी राजूनाथ पुत्र रावतानाथ व बीकमसरा सरदारशहर निवासी गिरधारीनाथ पुत्र बीरबलनाथ को भी गिरफ्तार किया था।
ये था मामला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लाखनसर निवासी भागीरथनाथ पुत्र सुलतानानाथ 15 सितंबर 2024, रविवार की शाम श्रीडूंगरगढ़ स्थित दुकान बंद कर अपने गांव लाखनसर लौट रहा था। सुरजनसर से उदासर के बीच आरोपियों ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। पिता सुलतानानाथ ने कुल्हाड़ी व लोहे की रोड लेकर बेटे को जान से मारने की नियत से मारपीट करने, चांदी का कड़ा, बैग से 3लाख7हजार नगदी, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज लूट कर ले जाने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था, जिसकी जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार कर रहें है।

विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को एसआई धर्मपाल ने किया गिरफ्तार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता का पीछा करने, मौका देखकर उसकी ननद के साथ मारपीट करने, पति को जान से मारने की धमकी देने और दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में जांच अधिकारी एसआई धर्मपाल ने बुधवार को आरोपी मनोज पुत्र भागुराम मेघवाल निवासी उत्तमामदेसर नोखा को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया। आरोपी को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शांतिभंग के आरोप में पांच को पकड़ा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने बुधवार को उत्पात मचाने के आरोप में पांच जनो को गिरफ्तार किया। बलवीरसिंह ने बताया कि आड़सर बास निवासी कोजनाथ, दीनदयाल व सुरजमल, धनेरू निवासी सांवतनाथ व भीखाराम को पकड़ कर झगड़ा फसाद नहीं करने के लिए पांबद किया।