श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 दिसम्बर 2019। क्षेत्र में गत 20 दिसम्बर को दर्ज अपरहण व दुष्कर्म के मामले में आरोपी को आज श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने चुरू से गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदरा ने बताया कि सरदार शहर क्षेत्र भामासी निवासी लक्ष्मण सिंह को चुरू से गिरफ्तार किया गया। लक्ष्मण सिंह के खिलाफ सरदारशहर के राजलवाड़ा निवासी एक विवाहिता ने मामला दर्ज कराया। विवाहिता श्रीडूंगरगढ़ अपने भाई के पास मिलने आई व घुमचक्कर से उसे आरोपी चाय में नशीला पदार्थ पिला कर जयपुर ले गया था।
आरोपी की गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां पर न्यायाधीश ने उसे बीकानेर जेल भेज दिया।