जबरन सामान बेचने के लिए पीटने का आरोप, दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मई 2023। तहसील के गांव माणकरासर में दुकानदार को पीटने का मामला दर्ज होने के बाद उसके परस्पर ग्राहक द्वारा भी मुकदमा शेरुणा थाने में दर्ज करवाया गया है। शेरुणा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले मामले के आरोपी कन्हैयालाल जाट ने दुकानदार एंव पहले मामले के परिवादी जसुनाथ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसमें कन्हैयालाल ने अपने बेटे के सामान लेने जाने के दौरान जसुनाथ द्वारा जबरन अपनी दुकान से लेने के लिए दबाव बनाने और मना करने पर उससे 10 रुपये छीन कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हेडकांस्टेबल महेश कुमार ने जांच शुरू कर दी है।