खेलने और अपनी रुचि को एन्जॉय करने के साथ बनी आईएएस, देखें जिले की पहली महिला आईएएस का विशेष इंटरव्यू।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मई 2023। बीकानेर जिले की पहली महिला आईएएस अनुप्रिया चौधरी का विशेष इंटरव्यू बीकानेर के प्रबुद्ध यूट्यूब चैनल टॉक विद BMR के चौथे एपिसोड में प्रसारित किया गया है। जिसमे अनुप्रिया ने खुल कर अपने जीवन के हर पहलू पर बात की है और क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की है। विदित रहे कि अनुप्रिया की अधिकांश पढाई बीकानेर में ही हुई है और अनुप्रिया बैडमिंटन, एथेलेटिक्स की नेशनल प्लेयर रही हुई है और नृत्य की रुचि को भी खुल कर जिया है। बीटेक करने के बाद यूपीएससी परीक्षा में लोक प्रशासन विषय लेना, ऐसे कई रोचक चर्चा इस इंटरव्यू में अनुप्रिया ने की है। टॉक विद BMR के चौथे एपिसोड का प्रसारण आज किया गया है। अनुप्रिया का यह दूसरा इंटरव्यू कॉल था। अनुप्रिया की पूरी सक्सेस स्टोरी जानने के लिए टॉक विद BMR का आज का प्रसारण नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर के अवश्य देखिए। https://youtu.be/LPwPzkOfoag