श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मई 2023। बालिका शिक्षा समाज की प्रथम आवश्यकता है और किसान बालिका छात्रावास बनने के बाद श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में निश्चित रूप से बालिकाओ के उच्च शिक्षा के स्तर को बढ़ाएगा। यह बात कही श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसान नेताओ ने। मौका था महर्षि दयानंद छात्रावास प्रांगण में ही पूर्वी छोर पर बालिका छात्रावास के शिलान्यास समारोह का। इस मौके पर वक्ताओं ने छात्रावास में शिक्षा के साथ संस्कारो के प्रति भी जागरूक रहने को कहा। कार्यक्रम के दौरान नवीन बालिका छात्रावास की आधारशिला विधायक गिरधारी लाल महिया, एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिराम बाना,भाजपा नेता किशनाराम गोदारा, कांग्रेस नेता मूलाराम भादू, पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, पूर्व प्रधान सुरजमल चौधरी, पूर्व प्रधान दानाराम भाम्भू, पूर्व सरपंच केशुराम कस्वां, सरपंच धूड़ाराम डेलू, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, मोहनलाल भादू, रामेश्वरलाल गोदारा, शिक्षक नेता सुशील सेरडिया, सोहन गोदारा, किशनलाल गोदारा, कोडाराम भादू, चान्दराम चाहर, डॉ विवेक माचरा, भंवरलाल पुनियाँ, रेवंतराम दुसाद सहित समाज के गणमान्यजनों ने रखी। कार्यक्रम में इस अवसर पर आदूराम जाखड़, सांवरमल महिया, तोलाराम चोटिया, तोलाराम सिहाग, शंकरलाल जाखड़, डालूराम सींवर, ओमप्रकाश भादू, भंवरलाल बाना, मांगीलाल गोदारा, गोवर्धन खिलेरी, गोपाल गोदारा, सहीराम जाट, रामेश्वरलाल जाखड़, खींयाराम गोदारा, जसवीर सारण, भंवरलाल जाखड़, हनुमान महिया, हेतराम राहड़, किशन तेतरवाल, कैलास सिहाग, गणेश जाखड़, हरिराम सहू, परमेश्वर मोमासर, ओमप्रकाश बाना, हरिराम पुनियाँ सहित समाज की महिलाएं एवं छात्र उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।
हुई 5 कमरों के निर्माण की घोषणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बालिका छात्रावास के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बालिका छात्रावास में पांच कमरों के निर्माण करवाने के लिए दानदाता आगे आये। समिति अध्यक्ष श्याम सुंदर आर्य ने बताया कि दिवंगत रेवंतमल नैण रिड़ी, मालूराम भुंवाल, लिखमीसर उत्तरादा, तुलछी देवी पत्नी रूपाराम खिलेरी लखासर एंव पुरादेवी पत्नी चेतनराम गोदारा उपनी, की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा 1-1 कमरा एंव कस्वां परिवार गुसाईंसर बड़ा द्वारा 1 कमरा निर्माण करवाने की घोषणा की गई। छात्रावास में पन्नाराम भाम्भू मोमासर की स्मृति में 35 पंखे देने की घोषणा हड़मानाराम भाम्भू ने की।
चरणसिंह को किया नमन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोमवार को महर्षि दयानंद छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई। जिसमें मौजूद सभी लोगो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और 2 मिनिट के मौन से श्रधांजलि दी।