झोंपडें में आग से जिंदा जला गौवंश, दो झुलसे।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव सोनियासर गोदारान में मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक हद्यविदारक घटना में एक गौवंश जिंदा जल गया एवं दो झुलस कर घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनियासर गोदारान के निवासी जीवनराम पुत्र मेघाराम गोदारा के घर पर अज्ञात कारणों से झोंपडें में आग लग गई। ग्रामीणों एवं परिवार के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से फैल गई। इस दौरान झोंपडें में बंधे हुए पशुओं को खोलने का प्रयास भी किया गया। लेकिन एक बछड़ा आग की चपेट में आ गया एवं जिंदा जल गया। एक गाय एवं एक बछडी झुलस कर घायल भी हो गए। इस दौरान सोनियासर पशु उप चिकित्सा केन्द्र प्रभारी भवानी सिंह ने मौके पर पहुंच कर झुलसे हुए पशुओं का उपचार किया।