March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 मई 2019। तारानगर से बीकानेर जा रही लोक परिवहन बस का टायर मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे तेज आवाज के साथ फूट गया। बस के श्रीडूंगरगढ़ से निकलते ही हेमासर गांव के पास पहुंचने पर टायर फूट गया एवं टायर फूटने से हुए धमाके से बस में सवार लोगों में सिहरन दौड गई व बस भी तेज गति में होने के कारण अनिंयत्रित हो गई। बस चालक ने बडी मुश्किल से बस को निंयत्रित किया लेकिन तब तक टायर के उपर वाली सीट पर बैठी दो सवारियों के चोटें आ गई। बस में बडी संख्या में सवारियां श्रीडूंगरगढ़ से ही बैठी थी एवं इन्ही में शामिल घायल ठुकरियासर निवासी पुष्पा देवी पत्नी नेमीचंद अपनी बेटी राजश्री को अपनी गोदी में लिए बैठी थी व हादसा होने से दोनो उछल कर सीट से निचे गिर गई। धमाका इतना तेज हुआ कि बस का फर्श भी फट गया एवं इस लोहे से दोनो मां-बेटी के पैरों पर चोंटे आई। घायलों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया व यहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया। इस संबध में खबर लिखे जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया था।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बस का टायर फटने वाली दुर्घटना में घायल बालिका का उपचार करते चिकित्सक।

बस में ही पहुंचाया चिकित्सालय।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सामान्यता देखा जाता है कि दुर्घटना के बाद बस चालक भागने का प्रयास करते है लेकिन मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ के हेमासर गांव के पास बस में हुए धमाके की घटना के बाद ड्राईवर ने सुझबुझ से काम लिया व घायलों को श्रीडूंगरगढ़ तक पहुंचाया। ड्राईवर प्रेमसिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद एम्बुलैंस पहुंचने का इंतजार किए बिना वहां से गुजर रही छोटी गाडियों को हाथ देकर रूकवाने का प्रयास किया लेकिन किसी ने भी घायलों को श्रीडूंगरगढ़ तक लाना स्वीकार नहीं किया। ऐसे में बच्ची के पैरों से बह रहे खुन को देखते हुए देरी करना सही नही लगा तो बस को ही घुमा कर श्रीडूंगरगढ़ ले आने की सोची। ड्राईवर की इस सुझबुझ की हर किसी ने प्रशंसा की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बम के धमाके जैसी आवाज के साथ फटा बस का फर्श, चपेट में आई दो सवारियां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!