


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 मई 2019। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा बारहवीं कक्षा के विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का परिणाम 15 मई को सांय 4 बजे जारी किया जाएगा। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने रिजल्ट को लेकर सभी तैयारियां पूरी करते हुए यह जानकारी दी है। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि पहला परिणाम बारहवीं विज्ञान का जारी होगा और इसके साथ ही वाणिज्य वर्ग का नतीजा भी जारी किया जाएगा। इस वर्ष केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा निर्धारित समय से पहले ही अपनी परीक्षाओं के परिणाम जारी करने और इनके साथ साथ देश के कुछ अन्य राज्यों के शिक्षा बोर्डों ने भी इस बार जल्दी परीक्षा परिणाम जारी कर दिए थे एवं इसी कारण इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी पिछले सालों के मुकाबले जल्दी परिणाम घोषित कर रहा है। विदित रहे कि गत 7 मार्च से 2 अप्रेल तक आयोजित 12वीं की परिक्षाओं में विज्ञान वर्ग के 2 लाख 60 हजार 617 विद्यार्थी और वाणिज्य वर्ग के 42 हजार 146 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परिणामों के लिए क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं विद्यालयों में उत्सुकता एवं रोमांच का माहौल है। क्योंकि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सीबीएसई बोर्ड को केवल एक विद्यालय ही था एवं आरबीएसई से संबद्ध करीब 100 उच्च माध्यमिक स्तर की निजी एवं राजकीय विद्यालय है। ऐसे में क्षेत्र में 12वीं परीक्षा परिणाम के लिए उत्सुकता बनी हुई है जो बुधवार सांय 4 बजे ही समाप्त हो पाएगी।
मंत्री डोटासरा ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटस पर बुधवार को 12वीं विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम जारी करने की जानकारी शेयर की है। डोटासरा की यह पोस्ट जम कर वायरल हुई है एवं इस पोस्ट में डोटासरा ने गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 7 दिन पहले ही परिणाम घोषणा को उपलब्धि के तौर पर जताया है।