September 18, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 29 मई 2020। कोरोना को लेकर प्रशासन और लोगों की चिंताए लगातार बढ रही है। बीकानेर में गुरूवार देर शाम 2 मरीज और कोरोना पॉजिटिव मिले ये दोनों एक्टिव केस नापासर से है। ये पहले पॉजिटिव आए युवक की चेन के ही है। नापासर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हो गयी है। वहीं गुरूवार को पहले ही बीकानेर में 7 पॉजिटिव मरीज आए थे। गुरूवार देर शाम चुरू में कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए। इनमें 4 मरीज सुजानगढ एक राजगढ तथा एक मरीज तारानगर के बांय गांव में मिला है। चुरू में आंकड़ा 96 जा पहुंचा। राहत की बात यह रही की 2 मरीज पॉजिटिव से निगेटिव भी हो गए है। प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और लोग सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग करें व घर में प्रवेश से पहले हाथ पैर अच्छे से साबुन से धोये जिससे उनका परिवार भी कोरोना संक्रमण से बच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!