श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जुलाई 2021। कोरोना काल में अस्पतालों में रक्त की कमी के कारण कई जरूरतमंद गंभीर परेशानी झेल रहें है। आज कस्बे में नागरिक विकास परिषद भवन में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में रक्तदान कर किसी के प्राण बचाने की चाह रखने वाले उत्साही नागरिक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान कर सकेंगे। शिविर संयोजक अनमोल मोदी ने बताया कि शिविर में रक्त संग्रहण के लिए पीबीएम बीकानेर से टीम आएगी तथा शिविर में कोविड गाइडलाइन की पूर्ण पालना के साथ रक्तदान करवाया जाएगा।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]