... करना है रक्तदान, श्रीडूंगरगढ़ में आज हो रहा शिविर का आयोजन। – Sri DungarGarh Times
July 6, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जुलाई 2021। कोरोना काल में अस्पतालों में रक्त की कमी के कारण कई जरूरतमंद गंभीर परेशानी झेल रहें है। आज कस्बे में नागरिक विकास परिषद भवन में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में रक्तदान कर किसी के प्राण बचाने की चाह रखने वाले उत्साही नागरिक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान कर सकेंगे। शिविर संयोजक अनमोल मोदी ने बताया कि शिविर में रक्त संग्रहण के लिए पीबीएम बीकानेर से टीम आएगी तथा शिविर में कोविड गाइडलाइन की पूर्ण पालना के साथ रक्तदान करवाया जाएगा।