







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2025। क्षेत्र में एक युवक ने अपने घर में ही पंखे के हुक से फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। गांव कल्याणसर पुराना में तोलाराम पुत्र रेवंतराम जाट ने शुक्रवार रात अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। घर में उस समय कोई नहीं था और करीब 10 बजे युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। चार बच्चों का पिता युवक खेत में ही रहता था और कल ही गांव के घर में रुका। सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली और परिजनों ने युवक के मानसिक तनाव में होने की बात कही है। हैड कांस्टेबल रामस्वरूप मौके पर पहुंचे और शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।