April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सोनियासर की रोही में गिर रहे है ओले, किसान चिंतित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज सुबह की शुरुआत बरसात से हुई और दिन भर ग्रामीण क्षेत्रों में रुक रुक कर हल्की बारिश हुई। लेकिन शाम ढलते ढलते ओले गिरने का सिलसिला भी शुरू हुवा। हालांकि अत्यधिक ओलावृष्टि की सूचना नही है लेकिन फिर भी हल्के ओलों से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें उभर आई है। शनिवार रात अभी अभी क्षेत्र के गांव सोनियासर मिठिया, बरजांगसर, आदि गांवो की रोही में बरसात के साथ ओले गिर रहें है। किसान चिंतित हो रहें है और फसल पकाव पर ओले गिरने से नुकसान की आशंका से शंकित हो गए है। बता देवें बारिश ओले से मौसम में ठंडक बढ़ गयी हैं। जोधपुर में धूलभरी आंधी चली और जयपुर, अजमेर, बीकानेर में कई जगहों पर बरसात हुई है। आज सुबह से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बादल छाए रहें है और कल भी इसी मौसम की संभावना जताई गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सोनियासर की रोही में गिर रहे है ओले, किसान चिंतित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!