April 30, 2024

सेना रैली के स्वागत में पलक पांवड़े बिछा रहे नागरिक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 सितंबर 2019। सेना रैली बुधवार को कस्बे में पहुंचने वाली है इस खबर से पूरे कस्बे में जबरदस्त उत्साह है। युवाओं में देश भक्ति हिलोरें ले रही है। कस्बे के युवा संघठनों ने रैली के स्वागत की तैयारियां प्रारम्भ कर दी है। यह रैली महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पोरबंदर से दिल्ली पहुंचेगी। रैली में बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सहित अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल है।
सेना रैली में साइकिल पर सवार 500 जवान 25 को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगें। इस बाबत आज पंचायत समिति सभागार में प्रशासन व नागरिकों ने मिल कर रैली के स्वागत की रूपरेखा तैयार की। रैली का मार्ग हाई स्कूल रोड से गौरव पथ होते हुए, मुख्य मार्ग से निकलेगी। यात्रा का स्वागत कस्बेवासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा से किया जाएगा व डीजे की धुन पर थिरकते देश भक्त युवा इनके साथ चलेंगे। देशभक्ति के जोश में श्रीडूंगरगढ़ से नागरिक कितासर तक रैली के साथ चलेंगे। बैठक में सीओ प्रवीण सुंडा, तहसीलदार सुभाषचंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें। बैठक में जुगल किशोर तावनिया, जगदीश मूंधड़ा, नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंधी, गोपाल राठी, केएल जैन, विजयराज सेवग, जगदीश स्वामी, महावीर माली, सत्यनारायण स्वामी, मनोज गुसाईं, डॉ राधाकृष्ण सोनी, मनीष शर्मा, निर्मल पुगलिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने सेना रैली के स्वागत तैयारियों पर चर्चा की। रैली मार्ग में तावनिया फार्म हाउस पर रुकेगी जहां अखिल सारस्वत कुंडिया समाज अग्रणी महासमिति के प्रदेशाध्यक्ष जुगल किशोर तावनिया की अगुआई में रैली का नागरिकों की ओर से स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहर के गणमान्य नागरिकों ने प्रशासन के साथ बैठक में रैली के स्वागत की रूपरेखा तैयार की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!