April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जनवरी 2023। उपखंड के सभी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सैंकड़ो उत्साहित विद्यार्थियों ने आयोजनों में भाग लिया और मां सरस्वती का पूजन कर बसंत पंचमी पर विद्या का दान मांगा। अनेक स्कूलों में प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जयपुर पब्लिक स्कूल, संस्कार इनोवेटिव स्कूल, राजकीय स्कूल गुसाईंसर बड़ा, सेसोमू, आदर्श विद्या मंदिर, सूर्या पब्लिक स्कूल, शिशु शिक्षण संस्थान, मदर केडी स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ पब्लिक स्कूल, धीरदेसर पुरोहितान के राजकीय विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजन संपन्न हुए। आप पढ़ें सभी विद्यालयों से खबर व देखें सभी फोटो।

सेसोमूं स्कूल मनाया गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी की बांटी बधाइयां।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेसोमूं स्कूल में गुरूवार को राष्ट्रीय पर्व मनाते हुए बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि साहित्यकार श्याम महर्षि व विशिष्ट अतिथि स्कूल के पूर्व छात्र सीए रिषभ सोनावत रहें। स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया वहीं 12वीं के छात्र नवीन गोदारा को ‘बेस्ट स्टुडेंट आफ दी इयर’ एवं ‘बेस्ट स्पोर्ट्स ब्वाॅय’ के रूप में पुरस्कृत किया गया। ‘बेस्ट स्पोर्ट्स गर्ल’ के रूप में कक्षा 12वीं की छात्रा कनिष्का बिहानी और ‘बेस्ट स्टुडेंट रनर अप’ के रूप में कक्षा 12वीं की छात्रा तनिषा लखोटिया को सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। संस्था के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन पद्मा मूंधड़ा ने सभी को शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। आयोजन में प्रिंस शर्मा, रूपचंद सोनी, महावीर माली, सुभाष शास्त्री, गिरधारीलाल जाखड़, सोमवीर सहित विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेसोमू स्कूल में हुआ परेड का शानदार आयोजन।

गुसाईंसर बड़ा में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुसांईसर बड़ा में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था। मुख्य अतिथि सरपंच सत्यनारायण शर्मा और विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच केशुराम कसवां सहित प्रधानाचार्य बाबुलाल मीणा ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। गांव युवा राकेश सारण ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चांदी के सिक्के दिए गए। सारण ये कार्य गत पांच वर्षों से कर रहें है। ग्रामीणों ने आयोजन की सराहना की तथा समारोह में पूर्व सरपंच केशुराम कस्वां, टीकूराम गोदारा, जैसाराम खाती, तुलसीराम गोदारा, ताराचंद सारस्वत, ओमप्रकाश बाना, हरिराम गोदारा, राजूराम गोदारा, ग्राम सहायक सेवक पीथाराम शर्मा, नोरगंलाल शर्मा, बीरबलराम खाती सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुसाईंसर बड़ा के पास राजकीय स्कूल में प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत।

आदर्श विद्या मंदिर में किया 85 नन्हें मुन्नों का विद्यारम्भ संस्कार, 9 हवन वेदी में दी आहुतियां।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीमती मालीदेवी कोडामल बाहेती बालिका आदर्श विद्या मंदिर व श्रीमती नानू देवी लक्ष्मीनारायण चांडक आदर्श विद्या मंदिर में गुरूवार को बसंत पंचमी पर 85 नन्हे मुन्ने बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार किया गया। यहां पट्टी पोथी पूजन करवा 9 हवन वेदियों में बच्चों सहित अभिभावकों ने आहुतियां दी। इस दौरान 18 बच्चों का नामांकन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शक्तिसिंह ने अभिभावकों को भारतीय संस्कारों का महत्व बताया। समिति अध्यक्ष आशाराम पारीक ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्यालय में 9 हवन वेदियां बनाकर दी आहुतियां।

धीरदेसर पुरोहितान में मनाया गया गणतंत्र दिवस, हुआ सांस्कृतिक समारोह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धीरदेसर पुरोहितान में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता सुरजनसर प्रधानाचार्य राजीव श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने विद्यालय के विकास में सदैव प्रयास करने की बात कहते हुए विद्यालय में पानी की टंकी बनवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में भामाशाहों तथा प्रतिभाशाली विद्यर्थियों का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य राजेन्द्र मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन नोरंगनाथ सिद्ध ने किया। कार्यक्रम में रावताराम, गोपालदास, नोरंग नाथ,, रतनलाल, अनिता सिहाग, सरोज गोदारा, अंजना, कुमारी गोगन , रामनारायण सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संस्कार इनोवेटिव स्कूल में फहराया ध्वज, किया बसन्त पंचमी पूजन। 
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जयपुर पब्लिक स्कूल में हुआ सांस्कृतिक आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूर्या पब्लिक स्कूल में संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने किया ध्वजारोहण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मदर के.डी. स्कूल में फहराया ध्वज, हुए विद्यार्थी शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिशु भारती शिक्षण संस्थान श्रीडूंगरगढ़ में प्रधानाध्यापक सुभाष सिद्ध बाना, माणकचंद सोनी, आरीफ चुनगर ने किया ध्वजारोहण।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने किया व संचालक कांतिप्रकाश दर्जी ने सभी का आभार जताया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!