नियम तोड़े, लॉक डाउन बाहर घूमे, हुई एफआईआर। रहें सावधान।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मार्च 2020। हमारे पड़ोस में नापासर के 3 संदिग्धों पर नापासर थानाधिकारी संदीप पुनिया ने कार्यवाही की है। कोरोना रोकथाम के लिए 21 दिन भारत में लॉकडाउन का पालन नहीं कर बार बार पाबंद करने पर भी गांव में खुले आम घूम रहे थे। बताया जा रहा है कि यहां के मांगीलाल पुत्र सुरजाराम जाट 45 वर्ष, प्रेम सिंह पुत्र सुरजन सिंह राजपूत 45 वर्ष व सत्यनारायण पुत्र करणीसिंह राजपूत कोरोना संदिग्ध है। इन्हें आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया गया था। अगर ये पॉजिटिव निकले तो इन्होंने कई लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है।

पंचायत ने नोटिस भी थमाया , मगर यह नहीं माने

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। आइसोलेट होने के बाद पंचायत द्वारा नोटिस भी थमाया गया मगर यह नहीं माने। इस पर जन सामान्य को कोरोना संक्रमण के ख़तरे में डालने वाले इन तीनों व्यक्तियों के खिलाफ थानाधिकारी संदीप पूनिया ने धारा 188,269 भादंसं व 2/3 महामारी अधिनियम 1897 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ऐसे लोग स्वयं के साथ परिवार व समाज के लिए खतरा बन सकते है। ऐसे में हम सब की सामूहिक जिम्मेवारी है कि बाहर से आ रहे प्रवासी नागरिकों को आइसोलेट पर रखा जाएं।