देर रात सरकार का बड़ा फैसला अब गुटका, तंबाकू, पान बेच सकेंगे, रेड जोन में भी चलेगी टैक्सियां।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 26 मई 2020। राज्य सरकार ने देर रात एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में गुटखा, तंबाकू, सिगरेट, पान बीड़ी की बिक्री से रोक हटा ली है। गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना के बाद अब प्रदेश भर में बिक सकेंगे तंबाकू उत्पाद हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर शराब, तंबाकू उत्पादों के सेवन पर पाबंदी जारी रहेगी। सरकार ने रेड जोन में बढ़ाया छूट का दायरा हुए रेड जोन में भी टैक्सी, ऑटो रिक्शा चलने की अनुमति दे दी है। रेड जोन में पार्क भी खुल सकेंगे। टैक्सी में ड्राइवर सहित 3 सवारी बैठ सकेगी और ऑटो रिक्शा में 2 लोगों के बेठने की ही अनुमति दी गयी है। रेड जोन में घर से एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन, बस अड्डे तक टैक्सी ले सकेंगे। सरकार ने छुट का दायरा बढाते हुए करीब सभी छुट जारी कर दी है। जानकारों का कहना है कि सरकार ने लॉकडाउन के लंबे काल में नागरिकों को सीखा दिया है कि कोरोना से कैसे बचा जा सकता है। और अब नागरिक ध्यान रखें व मास्क का प्रयोग करें, बाहर कम से कम वस्तुओं को छुए और बिना काम यात्रा आदि नहीं करें। अपने हाथों को बार बार धोएं व सभी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।