श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कोरोना की वैक्सीन का प्रथम डोज अब तक 72 हजार नागरिकों द्वारा लगवा लिया गया है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने नागरिकों से अपील कि है सभी नागरिक टीके लगवाने के लिए जागरूक हो व जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। बता देवें मंगलवार को 45 प्लस के श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी व यूपीएचसी और गांव सांवतसर में लगेंगे। कोरोना जांच शिविर का आयोजन रिड़ी, ऊपनी, दुलचासर में होंगे। 18 प्लस का स्लॉट आज भी नहीं खुलेगा तो युवा इंतजार नहीं करें।