May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की राशन वितरण दुकानें कल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेगी। राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए खाद्य सुरक्षा परिवारों को 10 किलो प्रति व्यक्ति गेंहू वितरण करवाने को कहा है। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 1 जून से अंत्योदय अन्न योजना में रजिस्टर्ड परिवारों को 35 किलो, बीपीएल तथा एसबीपीएल परिवारों के प्रति सदस्य को 5 किलो गेहूं 1 रुपये प्रति किलो की दर से तथा अन्य पात्र परिवारों को 5 किलो गेंहू प्रति सदस्य 2 रुपये प्रति किलो की दर से वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई का गेहूं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल सभी परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलो निःशुल्क वितरण करवाया जाएगा। महला ने बताया कि जिले में कार्यरत 854 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से गेहूं वितरण कार्य करवाया जाएगा। समस्त उचित मूल्य दुकानों को निर्देशित किया गया है कि उपभोक्ता सप्ताह में हर दिन दुकानों को खुली रखेंगे व राशन वितरण कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!