श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2021। जैतासर स्टैंड पर सड़क दुर्घटना में घायल युवक के पिता ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि जैतासर निवासी 40 वर्षीय चेतनराम नायक ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि मेरा बेटा सांवरमल नायक बाइक पर जैतासर स्टैंड से आ रहा था। यहां शनिवार को लापरवाही से बोलेरो चलाते हुए बोलेरो चालक ने उसे टक्कर मार कर घायल कर दिया। सांवरमल बीकानेर ट्रोमा सेंटर में भर्ती है और इलाज ले रहा है। शिवराण ने बताया कि धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गयी है।
Leave a Reply