30 वर्षीया विवाहिता ने लगाया दो जनों पर सामुहिक दुष्कर्म का आरोप, गांव लिखमादेसर की घटना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 सितम्बर 2019। तहसील के गांव लिखमादेसर की निवासी एक पिछड़ी जाति की 30 वर्षीया विवाहिता ने इसी गांव के दो लोगों पर घर में घुस कर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि पीड़िता ने लिखमादेसर निवासी राजुनाथ पुत्र मोहननाथ सिद्ध एवं मदननाथ पुत्र ईशरनाथ सिद्ध के खिलाफ हाजिर थाना होकर परिवाद दी है एवं दोनों आरोपियों पर गत 16 सितंबर की रात्रि को घर में घुस कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

पीड़िता ने आरोपियों के भय से अभी तक मुकदमा दर्ज करवाने के लिए नहीं आ पाने की मजबुरी भी पुलिस को बताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।