हरिन को घायल किया, डेलू ने बचाई जान।





 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अप्रेल 2020। क्षेत्र के लिखमीसर दिखणादा की रोही में एक युवा हरिन को 3-4 कुत्तों ने घायल कर दिया। गांव के भंवरलाल डेलू ने कुत्तों को भगा कर हरिन के प्राण बचाएं। हरिन गम्भीर रूप से घायल हो गया और कुत्तों ने एक पैर चबा लिया। ग्रामीण लेखराम डेलू ने वन विभाग श्रीडूंगरगढ़ सूचित किया व विभाग की गाड़ी गांव में पहुंच कर इलाज के लिए लेकर आ रही है।