श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मई 2020। उपखंड अधिकारी को श्रीडूंगरगढ़ फोटोग्राफर संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंप कर कार्य प्रारंभ करवाने की मांग की है। ज्ञापन में संघ ने बताया कि लॉक डाउन की शुरुआत हुई तभी फोटोग्राफी व्यवसाय का समय(सीजन) शुरू हुआ था और अचानक लॉक डाउन होने से तमाम शादियां रद्द हो गई। जिसके कारण उपखंड क्षेत्र में फोटोग्राफर वर्ग को बड़ा झटका लगा। उन्हें नुकसान उठाने के साथ आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। नए नियमो के चलते वर्तमान में सिर्फ विवाह आदि समारोह में मात्र 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं। जिसके कारण फोटोग्राफी व्यवसाय लगभग बंद पड़ा है। ऐसे में दुकानों का किराया ईएमआई भरना मुश्किल हो रहा है। संघ के अध्यक्ष राकेश थेपड़ा ने कहा कि सरकार की ओर से कोई योजना या किसी प्रकार की सहायता इस वर्ग को प्राप्त नहीं है। अब लॉक डाउन में ढील के साथ ही फोटोग्राफी को भी प्रारंभ किया जाना चाहिए जिससे ये वर्ग अपनी आर्थिक परेशानियों से जूझ सके। संघ ने मांग की शादी में 50 लोगों के शामिल होने का जो आदेश है उसमें फोटोग्राफर को भी शामिल किया जाए।
फोटोग्राफर संघ की ओर से ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष राकेश थेपड़ा सहित स्टूडियो मालिक रणजीत पारीक, गोविंद कुमार, बालकृष्ण, गोपाल राम आदि शामिल हुए।
MORE STORIES