हाइवे पर स्विफ्ट गाड़ी से 2 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद, मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जनवरी 2025। शुक्रवार रात करीब 8 बजे नेशनल हाइवे पर जोधासर के निकट एक ट्रेक्टर व कार की टक्कर में दुर्घटनाग्रस्त कार में से पुलिस ने दो कार्टून अवैध शराब जब्त की है। सेरूणा थाने में एएसआई पूर्णमल, हैड कांस्टेबल महेश कुमार सहित कांस्टेबल सेवानंद, मनमोहन, अजयराज मौके पर पहुंचे तो वहां एक ट्रेक्टर पलटा हुआ था और एक क्षतिग्रस्त गाड़ी मिली सड़क के बीचों बीच खड़ी मिली। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया व पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में दो कार्टून में अंग्रेजी शराब की 22 बोतलें बरामद की। पुलिस ने शनिवार को चालक सोमवीर पुत्र शेरसिंह निवासी हरपालु रामधन, राजगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले की जांच थानाधिकारी पवन कुमार करेंगे।