







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जनवरी 2025। क्षेत्र के हाइवे पर देर रात करीब एक बजे कीतासर के निकट स्थित सीमा बोर्ड के पास एक गिरिट से भरा ट्रक पलट गया। अनियंत्रित ट्रक में सवार एक जना चोटिल हुआ जिसे राजलदेसर राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक बीकानेर की ओर आ रहा था और ट्रक में भरी गिरिट सड़क पर फैल गई। एनएचआई की टीम ने मौके पर पहुंच कर क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया और गिरिट हटाकर हाइवे सुचारू किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देर रात बड़ा ट्रोला ट्रक पलटा हाइवे पर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एनएचआई की क्रेन व दल ने मौके पर पहुंच कर ट्रक व गिरिट को मौके से हटा कर मार्ग सुचारू करवाया।