बच्चों के खेल खेल में गुस्सा होकर 12 साल के मासूम ने लगाई फांसी, श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2023। क्षेत्र में एक 12 साल के बच्चे ने गुस्से में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। आज शाम ही गांव रिड़ी में सुंदर पुत्र चंदुराम परिवार के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेल में ही किसी बात पर उसे गुस्सा आ गया और बालक ने घर आकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों उसे अस्पताल लेकर दौड़े और शव को मोर्चरी में रखवाया है। हंसते खेलते बालक द्वारा मामूली बात पर फांसी लगा लेने से हर कोई स्तब्ध है। वार्ड पंच हरखाराम मेघवाल ने बताया कि बालक के घर में कोहराम मच गया है और किसी को घटना पर विश्वास ही नहीं हो रहा है। बता देवें खबर गांव में ही नहीं आस पास भी फैल रही है और बालक द्वारा उठाए ऐसे प्राणघाती कदम पर चारों ओर चर्चा हो रही है।