


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2023। राज्य भर के मेडिकल कालेजों में अपना एमबीबीएस का प्रशिक्षण पूरा करने वाले 1763 चिकित्सकों को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां दी गई है। इन 1763 में से बीकानेर जिले को 56 चिकित्सक एवं श्रीडूंगरगढ़ तहसील को 3 नए चिकित्सक मिले है। गुरूवार को जारी इन आदेशों में इन चिकित्सकों को पोस्टिंग देते हुए आगामी 15 मार्च तक ज्वाईन करने को कहा गया है एवं 15 मार्च तक ज्वाईन नहीं करने वाले चिकित्सकों की नियुक्ति स्वत: ही रद्द हो जाएगी। इन चिकित्सकों को शुरूआती दो वर्षों तक प्रोबेशन पीरियड़ के 56700 रुपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। इन दो सालों में एक साल की इंटर्नशिप है एवं एक वर्ष में प्रोबेशन पूर्ण हो जाएगा। इस आदेश के तहत श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पूनरासर में डॉक्टर माधुरी शर्मा, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बिग्गा में डॉक्टर दीपिका, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र शेरूणा में डॉक्टर प्रतिभा चंदन की नियुक्ति की गई है। तीन नए चिकित्सकों की नियुक्ति से क्षेत्र में चिकित्सकों की कमी से आम जन को हो रही दिक्कतों में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।